Online Paise kamane ke tarike

Online earning
Online earning

आजकल हर क्षेत्र में जॉब कम होती जा रही है, इसलिए आज के युवा online paise kamane ke tarike ढूंढ रहे है। इसलिए आज हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताने वाले है, ताकि आप भी घर बैठे पैसा कमा सके। तो चलिए शुरू करते है।

Online paise kamane ke liye आपके पास Mobile और इंटरनेट होना चाहिए। ये दो चीजे अगर आपके पास है तो आप आज से ही online earning करना शुरू कर सकते है। तो इसका पहला तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग।

Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

इसके नाम से ही आप समझ गए होंगे कि यह एक प्रकार की मार्केटिंग करनी है। इसमें होता यह है की आपको किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को ऑनलाइन मार्केटिंग करके बेचना होता है। यानी ये कंपनी आपको उस प्रोडक्ट का एक लिंक देती है, यदि कोई उस लिंक से वो प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कुछ रक्कम कमिशन के तौर पर मिल जाती है।

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एक Category चुनना होगा। जैसे – Technology, Education, Fashion आदि।इसके बाद किसी भी पॉपुलर कंपनी के पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करना है, जिनमें से प्रमुख हैं Amazon, Flipkart, Meesho।अब आपने जिस भी कंपनी के पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन किया है, उसके एफिलिएट प्रोडक्ट का लिंक प्राप्त करना है और सभी सोशल मीडिया पर शेयर कर देना है।

ध्यान रहे, वह प्रोडक्ट आपके Category से रिलेटेड ही होना चाहिए।इसके बाद जितने भी लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे, उतना कमीशन आपको मिलेगा और इन सभी जानकारियों को आप अपने एफिलिएट डैशबोर्ड पर जाकर देख सकते हैं।

Ebook बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाए

जैसे हम स्कूल के लिए किताबे घरीदा करते थे ये बिलकुल वैसा ही है। लेकिन यह फिजिकल किताब नही बल्कि ऑनलाइन किताब होती है। याने कि आप इसे इंटरनेट से डाउनलोड करने अपने मोबाइल, टैपटॉप, या टैब पर भी पढ़ सकते है।

eBook लिखने के लिए, सबसे पहले आपको एक Category चुननी होगी जिसमें आपकी रुचि हो, जैसे – शिक्षा, स्वास्थ्य, पढ़ाई, टेक्नोलॉजी, गेमिंग। इसके बाद, eBook को लिखें और सुनिश्चित करें कि सभी जानकारी सही और स्पष्ट हो। आप अपनी eBook में फोटो, टेबल आदि भी जोड़ सकते हैं।

फिर, eBook को अनूठा बनाने के लिए एक आकर्षक Cover Design तैयार करें। इसके बाद, eBook को PDF में परिवर्तित करें। PDF बनाने के बाद, अपनी eBook का मूल्य निर्धारित करें। फिर, Amazon Kindle जैसे प्लेटफॉर्म की सहायता से अपनी eBook को बेच सकते हैं। साथ ही, आप YouTube, Facebook आदि के माध्यम से भी इसे प्रमोट कर सकते हैं।

App se paise kaise kamaye देखिए यहां

YouTube App पर वीडियो बनाकर पैसे कमाए

यह एक Video Sharing Platform है जिसका उपयोग हर एक Internet User करता है।इसमें आप अपनी Creativity को वीडियो के माध्यम से लोगों तक साझा कर सकते हैं।YouTube में हर प्रकार के वीडियो को शेयर कर सकते हैं, जैसे Comedy, Funny, Education, Music, Dance इत्यादि। यदि आपके पास किसी चीज का अच्छा ज्ञान है, तो YouTube पर चैनल बनाकर काम किया जा सकता है।

Youtube पर काम करने के लिए निम्न Steps फॉलो करें –सबसे पहले YouTube पर अपना एक Channel बनाएं।अपने Channel पर Logo, Banner आदि को Customize करें।अपनी Category से संबंधित वीडियो को Record करें और अच्छी तरह से Edit करें।फिर उस वीडियो को अपने Channel पर Upload करें।जब आपके Channel पर 1000 Subscribers और 4000 Hours का Watch Time पूरा हो जाए, तो Monetization के लिए आवेदन करें।

Approval मिलने के बाद, अपने वीडियो में Ads चलाकर पैसे कमाना शुरू कर सकतें हैं।आप Super Chat, Channel Membership, Shorts Videos आदि के माध्यम से भी Extra कमाई कर सकते हैं।

Instagram App से पैसे कमाने के तरीके

यह एक Social Media App है जिसमें लोग अपने Photos और Videos शेयर करते हैं।इसमें हर प्रकार के Videos मिलते हैं जैसे Music, Dance, Funny इत्यादि। साथ ही इसमें विभिन्न प्रकार के Filters भी उपलब्ध हैं जिनकी मदद से वीडियो और फोटो को आकर्षक ढंग से रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Instagram पर Photos और Videos बहुत तेजी से वायरल होते हैं, और जब प्रोफाइल में काफी Followers बढ़ जाते हैं, तो इससे कमाई भी की जा सकती है।Instagram से कमाई करने के लिए यह Steps Follow करें –सबसे पहले PlayStore से Instagram App को डाउनलोड करें।फिर मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से Business Account बनाएं।

अब जिस Field में आप माहिर हैं, उससे संबंधित Videos बनाकर शेयर करें।जब आपकी प्रोफाइल में पर्याप्त Followers हो जाएं, तो Sponsorship और Promotion के जरिए कमाई कर सकते हैं।

Earn Karo App से पैसे कैसे कमाए

यह एक विश्वसनीय Affiliate Mobile App है जिसमें विभिन्न प्रकार के Products उपलब्ध हैं, जैसे – Electronics, Medicines, Fashion इत्यादि।इन प्रोडक्ट्स के लिंक को शेयर करने पर आपको अच्छा कमीशन प्राप्त होता है, और यह कमीशन Real होता है।

यह App Affiliate Creators के लिए बहुत लाभदायक है।EarnKaro App के माध्यम से एफिलिएट करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें –सबसे पहले, इसकी Official Website या Play Store से App को डाउनलोड करके अकाउंट बना लें।फिर, एफिलिएट लिंक बनाने के लिए किसी भी लोकप्रिय कंपनी को चुनें, जैसे – Myntra, Flipkart।

इसके बाद, प्रोडक्ट के लिंक को कॉपी करें और EarnKaro App पर जाकर Make Link के विकल्प पर क्लिक करें।फिर, एफिलिएट लिंक तैयार हो जाएगा, जिसे आपको सोशल मीडिया की सहायता से साझा करना है।इस तरह से EarnKaro App पर आप एफिलिएट प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

इंटरनेट से पैसे कमाने का तरीका

Google Opinion Rewards App से पैसे कैसे कमाए

यह एक Online Survey Mobile App है जिसमें अनेक प्रश्न मिलते हैं, जिनके सही उत्तर देकर आप पैसे कमा सकते हैं।यह Google का ही एक Platform है, इसलिए यह एक विश्वसनीय और सुरक्षित Mobile App है।Google Opinion Rewards App से पैसे कमाने के लिए:सबसे पहले App को डाउनलोड करके अकाउंट बनाएं।अकाउंट बनने के बाद, Home पर जाएं।

फिर ‘हां ठीक है’ के विकल्प पर क्लिक करें।इसके बाद सर्वे शुरू होंगे, जिन्हें एक-एक करके पूरा करना है।सही उत्तर देने पर आपके Wallet में पैसे जोड़े जाएंगे।फिर आप उन पैसों से PlayStore के उत्पादों का लाभ उठा सकते हैं, जैसे – Books, Movies, Redeem Codes, Paid Apps आदि।See also: Flipkart से पैसे कैसे कमाएं – Flipkart Seller, Affiliate सहित Top 5 तरीकेनोट :-इसमें कमाए गए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में नहीं निकाल सकते हैं।आपके उत्तरों के आधार पर ही आपको पैसे मिलेंगे।

Sikka App से पैसे कैसे कमाए

यह एक Mobile App है जिसमें अनेक Online Surveys मिलते हैं, जिन्हें पूरा करके कुछ Earn किया जा सकता है।इसमें जो Tasks होते हैं, वे बहुत आसान होते हैं और कोई भी उन्हें पूरा कर सकता है, जैसे Refer and Earn, Game Play, Spin & Win आदि।अगर आप भी इस App से लाभ उठाना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें:सबसे पहले Sikka App डाउनलोड करें।

इसके बाद आप अपने ईमेल या मोबाइल नंबर से Register कर सकते हैं।फिर इस App के आसान Tasks पूरा करना शुरू करें।आप जितने भी Coins इकट्ठा करेंगे, वे आपके Wallet में जोड़े जाएंगे, जिन्हें आप UPI के जरिए Withdraw कर सकते हैं।नोट :-पहली बार Sign Up करने पर ₹51 का Bonus मिलता है।Withdraw किए गए पैसे आने के लिए 24 से 48 घंटे का समय लग सकता है।

Facebook App से पैसे कैसे कमाए

यह एक Social Media Platform है जिसकी मदद से दुनिया भर के लोगों के साथ जुड़कर बातचीत की जा सकती है।इसमें Photos, Videos भी शेयर किए जा सकते हैं।Facebook पर Video Call, Voice Call, Online Chat, Live Stream आदि की सुविधा उपलब्ध है।

इसमें Page बनाकर भी कमाई की जा सकती है।इसका उपयोग करने के लिए नीचे बताये गए तरीके को फॉलो करें –सबसे पहले App को डाउनलोड करें और अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करें।इसके बाद एक Professional Facebook Page बनाएं।

फिर Page को सही ढंग से Customize करें।इसके बाद Page में Content शेयर करें, जैसे Videos, Articles, Live Streams आदि।जब आपके Videos में अच्छा Response आने लगेगा और अकाउंट में 10,000 Followers हो जाएंगे, तब आप कमाई शुरू कर सकते हैं।इससे आप Brand Promotion, Sponsorship, Collaboration, Ad Manager आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

Small online loan कैसे मिलेगा जानिए

Dream11 App से पैसे कैसे कमाए

यह भारत का एक प्रसिद्ध Fantasy Mobile App है जिसमें आप विभिन्न Sports जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी आदि में अपनी टीम बना सकते हैं।टीम बनाने के लिए आपको कुछ Entry Fee देनी होती है, और अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने पर आप Cash जीत सकते हैं।Dream11 App का उपयोग करने के लिए यह काम करें –सबसे पहले अपने फोन पर Play Store से Dream11 App को डाउनलोड करें।

डाउनलोड करने के बाद, App को खोलें।अपनी पसंदीदा Language चुनें।Get Started पर क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर से Register करें।इसके बाद आपको सभी Sports Categories दिखाई देंगी, जिसमें से आप जिसमें टीम बनाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।फिर टीम बनाने की प्रक्रिया को पूरा करें और रिजल्ट आने तक का इंतजार करें।इसके बाद आप अपने रैंक के अनुसार Prizes जीत सकते हैं।

Winzo Game से पैसे कैसे कमाए

यह एक बेहद Popular Online Mobile Game है जिसमें अनेक Games उपलब्ध हैं, जैसे Player Exchange, Ludo, Fantasy Game, Refer and Earn आदि।इन सभी Features का लाभ उठाकर आप अच्छी खासी Amount जीत सकते हैं।Winzo Game का उपयोग करने के लिए Steps अपनाएं –सबसे पहले इसकी Official Website से Winzo Game को डाउनलोड करें।

डाउनलोड करने के बाद, App को खोलें और अपनी पसंदीदा Language चुनें।अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करें।इसके Home पर आपको अनेक Games मिल जाएंगे, जिन्हें आप खेलना शुरू कर सकते हैं।कुछ Games फ्री में उपलब्ध होते हैं, जिन्हें आप बिना किसी शुल्क के खेल सकते हैं।इस तरह आप अपने पसंदीदा Games खेलकर भी Prizes जीत सकते हैं।

Gamezy App से पैसे कैसे कमाए

यह एक Online Fantasy and Rummy Games है जिसमें आप अपनी टीम बनाकर बड़े Prizes जीत सकते हैं।इसमें एक करोड़ से अधिक Users हैं जो दैनिक अपनी फैंटेसी टीम बनाते हैं।Gamezy App में अनेक Categories उपलब्ध हैं जैसे फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी इत्यादि, जिनमें आप टीम बना सकते हैं।

Gamezy App से पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें –सबसे पहले Play Store से ऐप को डाउनलोड करें।इसके बाद Gamezy App को खोलें।अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करें।इसके बाद Home में सभी गेम्स मिल जाएंगे, जिन्हें आप खेलकर Prizes जीत सकते हैं।

My11 Circle App से पैसे कैसे कमाए

जिस प्रकार अन्य Fantasy Platforms लोकप्रिय हैं, उसी तरह My11Circle भी है।यह भी एक टीम बनाने वाला App है जिसमें फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी आदि में टीम बनाकर पैसे कमाए जा सकते हैं।टीम बनाने के लिए कुछ Entry Fee देनी पड़ती है, और फिर रैंकिंग के अनुसार Prizes मिलते हैं जिसके लिए उनके यह नियम और शर्तें भी माननी पड़ती है।

My11Circle में टीम बनाने के लिए अपनाएं ये तरीके –सबसे पहले Play Store से App को डाउनलोड करें।इसके बाद App को खोलें और Register करें।Register करने के बाद, Home पर सभी Fantasy Sports की सूची दिखाई देगी।लेकिन टीम बनाने से पहले अपने Wallet में पैसे जोड़ें।पैसे जोड़ने के बाद, जिस मैच में आप अपनी टीम बनाना चाहते हैं, उसे चुनें और टीम बनाना शुरू करें।

जब टीम बन जाएगी, तो मैच समाप्त होने के बाद रैंकिंग आएगी।यदि आप शीर्ष रैंक हासिल करते हैं, तो आप बड़े Prizes जीत सकते हैं।

खुदका बिजनेस कैसे शुरू करे यहां पढ़े

Fiverr से पैसे कैसे कमाए

यह एक Online Freelancing Platform है जिसमें आप अपने Skills के अनुसार Services देकर पैसे कमा सकते हैं, जैसे Content Writing, Photo Editing, Video Editing, App Developing इत्यादि।इस वेबसाइट में दुनिया भर के लोग जुड़े हैं और सभी लेनदेन डॉलर में होते हैं।अगर आप भी किसी काम को अच्छी तरह से कर लेते हैं, तो Fiverr पर अपना अकाउंट बनाकर लोगों को सर्विस दे सकते हैं।

Fiverr पर ऐसे बनाएं अपना Gig –आपको जानकारी देनी है कि आप क्या काम करते हैं, जैसे Content Writing, Photo Editing, Audio Translation आदि।अपनी Services के लिए आप कितना चार्ज करते हैं, इसके बारे में सभी जानकारी देनी है।जब आप अपना Gig तैयार कर लेंगे, तो उसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करना है।जो भी आपके प्रोफाइल में इंटरेस्ट रखेगा, वह आपसे संपर्क करके अपने काम को करवाने के लिए बातचीत करेगा।फिर आप उसकी Services को सही समय में प्रदान करके कमाई कर सकते हैं।

Online Earning FAQ

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे Best वेबसाइट कौन सी है?

YouTube, Facebook, ySense, Instagram

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात, जो ध्यान में रखनी चाहिए?

चुने हुए प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी लेनी है कि क्या यह सुरक्षित है। अगर सभी प्रकार से वह प्लेटफॉर्म सुरक्षित है, तो आपको काम करने के लिए एक निश्चित समय बनाना है और उसके अनुसार रोज मन लगाकर काम करना है।अगर आप इन सभी बातों को ध्यान में रखकर काम करते हैं, तो निश्चित ही आपको कम समय में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए क्या investment लगता है?

इंटरनेट पर अधिकांश कामों के लिए पैसे नहीं लगते हैं, जैसे Freelancing, YouTube Channel, Blogging इत्यादि।लेकिन कुछ काम ऐसे भी हैं जिनके लिए पैसे लगते हैं, जैसे Trading, Online Gaming।

भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

भारत में सबसे ज्यादा लोगों को पैसा कमाकर देने वाला ऐप YouTube है।

हम आशा करते है की अब आप भी online paise कमा पाओगे। आपको हमारा यह आर्टिकल कैसे लगा वो हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं। इसी ही जानकारी के लिए हमारी बाकी पोस्ट पढ़े।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *