Personal Loan kaise milega | पर्सनल लोन अप्लाई

Personal loan
Personal loan

Personal Loan kaise milega ये तो आज कल कोई ना कोई दोस्त या रिश्तेदार भी आपसे पूछते ही होंगे। दरसल Personal Loan की जरूरत सबको कभी ना कभी लगती ही है। लेकिन पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करे ( Personal Loan ke liye kaise aply kare ) ये किसीको भी ठीक से पता नही होता है, और इसी कारण उन्हें पर्सनल लोन नहीं मिल पाता।

कोई पूछता है 1 lakh ka loan kaise milega तो कोई 2 lakh ka loan kaise milega पूछता है। किसीको शादी के लिए 5 lakh ka loan kaise milega ये सवाल होता है, तो कोई 50000 tak ka loan kaise milega ये जानना चाहता है।

इसलिए आज हम आपको Personal Loan kaise milega इस बारे में सटीक से जानकारी देंगे। ताकि आप भी इसका इस्तेमाल करके Personal Loan ले सके।

आज हम आपको एक ऐसे लोन के बारे में बताने वाले हैं जो की कुछ ही कागजात पर आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

हम बात कर रहे है Piramal Finance के बारे में।

Piramal Finance बहुत ही कम पेपर पर आसानी से पर्सनल लोन देता है। जिनको ये सवाल होता है की Mobile se loan kaise milega उनके लिए Piramal Finance एक आसान सा उपाय है।

यह सुविधा सैलरी मिलने वाले लोगोंके लिए है। आपको यहा से 5 लाख तक का पर्सनल लोन बहुत ही कम पेपरवर्क पर आसानी से प्राप्त होगा।

इसके लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट इन चीजों का होना आवश्यक है।

Borrowed Loan AmountRS 3 Lac
Fixed (monthly reducing) ROI12.99%*
Loan Tenure60 Months
Processing FeesRS 5000*
Calculated EMIRS 6673*

बजाज फाइनेंस लोन यहां करे आवेदन

अधिक जानकारी के लिए www.piramalfinance.com पर विजिट करें।

इसके अलावा और भी कई कंपनियां हैं जो आपको इससे भी सस्ते दामों में Personal Loan दे रहा है। यदि आपकी सैलरी 20000 से ज्यादा है और आप कम से कम इंट्रेस्ट रेट पर तुरंत लोन पाना चाहते हो तो आपके लिए ये दूसरा तरीका काफी फायदेमंद है। जी हां, हम बात कर रहे है Bajaj Finance Personal Loan के बारे मे।

Bajaj Finance Personal Loan Apply

आज हम आपको बजाज फाइनेंस जे जुड़े आपके सारे सवालों का जवाब देने वाले है। और साथ में Bajaj Finance Personal Loan Apply कैसे करें वो भी बताएंगे। तो चलिए पहले सवाल की तरफ।

Bajaj Finance kya hai | बजाज फाइनेंस क्या है

दोस्तों बजाज फाइनेंस यह एक RBI द्वारा रजिस्टर्ड पुरानी NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) है। जिसका मुख्यालय भारत के महाराष्ट्र में स्थित पुणे शहर में है। यह कंपनी फाइनेंस तथा लोन से जुड़े सभी विविध क्षेत्रों में पिछले ११ से अधिक साल से कार्यरत है।

बजाज फाइनेंस यह भारत की सबसे बड़ी जानी मानी लोकप्रिय फाइनेंस संस्था है जिसने आपने इन पिछले ११ साल से अधिक के कार्यकाल में कई लोगों को तथा छोटे कारोबारियों को लोन प्रदान करके उनके उनत्ति में सहभाग लिया है।

Bajaj Finance Personal Loan Eligibility Criteria

आप भारत के नागरिक होना जरूरी है।

आपकी आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

आपकी आयु 67 वर्ष से कम होनी चाहिए।

आप किसी ना किसी तरीके से इनकम कमा रहे होने चाहिए।

आपकी मासिक आय 22000 या उससे अधिक होनी चाहिए।

आपका सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए।

Bajaj Finance Loan apply

Bajaj Finance Personal Loan Documents Requirement

आधार कार्ड

पैन कार्ड

कंपनी का id

3 महीने का सेलरी स्लिप

6 महीने का बैंक स्टेटमेंट

उपर दिए गए सभी डॉक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए।

Phone pay से Personal Loan कैसे मिलेगा

PhonePe एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसका इस्तेमाल डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए आज हर कोई करता है। आप भी इसका इस्तेमाल करते होंगे लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि PhonePe थर्ड पार्टी के साथ मिलकर लोन भी देता है।

यदि आपको पर्सनल लोन की जरूरत है, तो आप Phone Pe से Personal Loan लेकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं, क्योंकि PhonePe से पर्सनल लोन लेना बेहद ही आसान है। आप घर बैठे 10 मिनट के अंदर 5 लाख रुपए तक का लोन अप्रूव करवा सकते हैं।

लेकिन phonepe पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए आपको लोन से संबंधित जानकारी होनी आवश्यक है। अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं तो कोई बात नहीं आगे हम आपको फोन पे पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है और आपको Phonepe से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। साथ ही हम आपको Phonepe Personal Loan Eligibility, Interest Rate और Documents आदि के भी बारे में बतायंगे। अधिक जानकारी के लिए आप इस लेख में अंत तक बने रहे।

phone pay ke bare mein kuch jaruri bate

phone pay पर पर्सनल लोन मिलेगा 1000 से लेकर 5 लाख तक। इसपर प्रोसेसिंग फीस 2% से लेकर 9% तक हो सकती है। Phone pay के Finance partner hai Bajaj Finserv, Kredit Bee, Money view और Navi app. हम जब भी phone pay पर लोन के लिए अप्लाई करते है तो इनमे से कोई एक हमे लोन देता है।

PhonePe Personal Loan लेने के लिए योग्यता (Eligibility)

PhonePe Personal Loan के लिए भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं।

PhonePe से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।

आपके पास सारे KYC Documents होने चाहिए।

आपका EKYC होना जरूरी है यानि आपका आधार नंबर मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।

आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए और आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।

आपके मोबाइल में PhonePe Active होना चाहिए और आपका बैंक अकाउंट PhonePe से लिंक होना चाहिए।

पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर का अच्छा होना जरूरी है।

आपके फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए और आप डिफॉल्टर नहीं होने चाहिए।

PhonePe से व्यक्तिगत लोन लेने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज (Required Docuements) होने चाहिए

aadhar card

pan card

bank statment

aadhar link mobile number

photo

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *