Ram Mandir Ayodhya Donation | Ram Mandir ke liye kisne kitna Daan diya

Ayodhya Ram mandir
Ayodhya Ram mandir

Ram Mandir Ayodhya Donation वैसे तो दुनिया भर के लोगों ने दान दिया है। लेकिन एक इंसान ऐसा भी है जिसने राम मंदिर निर्माण कार्य में अंबानी और अदानी से भी ज्यादा का दान दिया है।

आज बरसो का इंतजार खत्म होने जा रहा है। अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण हो चुका है। 100 करोड़ भारतीयों का श्रद्धा स्थान Ayodya Ram Mandir बनाने में अब तक 900 करोड़ का खर्चा हुवा है।

Ram Mandir Ayodhya का निर्माण तीन पड़ाव में होने वाला है। पहला पड़ाव अब पूरा हो चुका और 2 पड़ाव बनने बाकी है। ऐसा अनुमान है कि श्री राम मंदिर निर्माण में कोई मिला कर 1800 करोड़ का खर्चा आने वाला है। यह मंदिर 2025 तक बनकर पूर्ण हो जायेगा।

देखिए किस एक्टर ने दिया कितना दान

अगर बात करें अबतक दान किए गए रकम की, तो दिसंबर 2023 तक राम मंदिर के पास 5000 करोड़ रुपए से अधिक दान जमा हुवा है।

Ram Mandir Ayodhya ke liye sabse jyada Chanda kisne Diya hai

राम मंदिर के लिए दुनिया के कोने कोने से राम भक्तो ने दान दिया है। किंतु एक राम भक्त ऐसे भी है जिन्होंने राम मंदिर बनाने में अंबानी और अदानी से भी ज्यादा दान दिया है।

आद्यात्मक गुरु और कथावाचक मोरारी बापू जी ने राम मंदिर के लिए सबसे ज्यादा दान दिया है। मोरारी बापू जी ने Ram Mandir Ayodhya के लिए 11.3 करोड़ का दान दिया है।

Ayodhya Ram Mandir Donation

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि अयोध्या राम मंदिर बनाने में सेंट्रल या स्टेट गवर्नमेंट से कोई भी खर्चा नहीं किया गया है। यह मंदिर दुनिया भर के राम भक्तों ने दिए हुवे चंदे की रकम से बन रहा है।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा की मंदिर परिसर के बाहर जो काम है जैसे की सड़क चौड़ी करना, भक्तों के लिए पार्किंग, एयरपोर्ट, या रास्ता चौड़ा करना यह सब काम सरकारी पैसों से किया जा रहे है।

Ayodhya Ram Mandir Donation by Celebrity

सूत्रों के अनुसार अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, मनोज जोशी जैसे तमाम कलाकारों ने अयोध्या राम मंदिर के लिए गुप्त दान किया है। शक्तिमान का रोल निभाने वाले मुकेश खन्ना जी ने राम मंदिर के लिए 1.11 लाख रुपए का दान दिया है। साथ ही क्रिकेटर गौतम गंभीर ने श्री राम मंदिर के लिए एक करोड रुपए का दान दिया है। इतना ही नहीं साउथ एक्टर पवन कल्याण ने भी 30 लाख रुपए की धनराशि दान दी है।

Ram Mandir ka Sabse Bada Danveer

राम मंदिर की खास बातें

उल्‍लेखनीय है कि अयोध्‍या में भगवान राम का मंदिर नागर शैली में बना है। राम मंदिर 392 स्तंभों पर टिका है। इसके 44 दरवाज हैं। लंबाई 380 फीट (पूर्व-पश्चिम), 250 फीट चौड़ी और 161 फीट ऊंची है। हिंदू देवी-देवताओं की बारीक नक्काशी से सुसज्जित, मंदिर में श्री रामलला, भगवान श्री राम की उनके बचपन के रूप में मूर्ति है, जो भूतल पर मुख्य गर्भगृह में रखी गई है।

200 फीट नीचे रखा जाएगा टाइम कैप्‍सूल

बता दें कि साल 1528 से राम मंदिर निर्माण का इंतजार किया जा रहा था, जो साल 2024 में आकर पूरा हुआ है। अब नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भगृह के नीचे जमीन में 200 फीट की गहराई में टाइम कैप्‍सूल रखा जाएगा, जिसमें राम मंदिर का पूरा इतिहास, शिलान्‍यास, प्राण प्रतिष्‍ठा और इन समारोह में शामिल हुए मुख्‍य यजमानों का भी जिक्र होगा, जो भविष्‍य में किसी विवाद की स्थिति में और भावी पीढ़ी के ज्ञानवर्धन में मददगार होगा।

इस व्यक्ति ने दिया है मंदिर के लिए सबसे ज्यादा दान

Ram Temple: अयोध्या के राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) में रामलला विराजमान हो गए हैं. 22 जनवरी, सोमवार को एक भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न किया. प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में साधु-संत और देश-दुनिया से आए 7000 से अधिक लोग शामिल हुए.

राम मंदिर के लिए सर्वाधिक दान सूरत के एक हीरा व्यवसायी ने किया. हीरा व्यापारी ने मंदिर के लिए करीब 101 किलो सोना दान किया है, जिसकी कीमत मौजूदा कीमत 68 करोड़ रुपए है.

करीब 1500 करोड़ रुपए खर्च से तैयार हुए भगवान राम के मंदिर को लोगों ने अपनी-अपनी क्षमतानुसार दिल खोलकर दान किया, लेकिन लोगों के मन में सवाल है कि राम मंदिर के लिए किसने कितना योगदान किया. ट्रस्ट के मुताबिक अयोध्या राम मंदिर के लिए अब तक उसे कुल 3200 करोड़ रुपए दान में मिला है, इनमें सोने-चांदी और हीरे के आभूषण शामिल है.

सूरत हीरा व्यवसायी दिलीप कुमार लाखी ने राम मंदिर को 101 किलो सोना दान किया. उनके दान किए सोने का उपयोग राम मंदिर के दरवाजे, गर्भगृह, त्रिशूल, डमरू और स्तंभों में किया जाएगा.

टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो अयोध्या राम मंदिर के लिए सबसे बड़ा दान सूरत हीरा व्यवसायी दिलीप कुमार लाखी ने किया. लाखी ने राम मंदिर के लिए 101 किलो सोना दान किया है, जिसकी कीमत मौजूदा सोने की कीमतों के आधार पर 68 करोड़ रुपए बैठता है. (वर्तमान में 10 ग्राम सोने की कीमत 68,000 रुपए है.

राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ ट्रस्ट को दान देने वालों में दूसरे नंबर पर कथावाचक मुरारी बापू रहे. मुरारी बापू और उनके अनुयायियों ने राम मंदिर के लिए कुल 11.3 करोड़ रुपए दान किए.

बड़े दानकर्ताओ में तीसरे नंबर गुजरात के डायमंड व्यवसायी गोविंद भाई ढोलकिया रहे. ढोलकिया ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 11 करोड़ रुपए दान दिया, जबकि बड़े दानकर्ताओं में पटना स्थित महावीर मंदिर चौथे नंबर पर रही, जिसने 10 करोड़ रुपए दान किया है.

राम मंदिर मे दान करने वालों में विभिन्न देशों में रहने वाले रामभक्त भी शामिल हैं. यूरोप, अमेरिका और कनाडा में रहने वालों दानकर्ताओ ने ट्रस्ट को करीब 8 करोड़ रुपए दान किए हैं.

गौरतलब है अबतक अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को कुल 3200 करोड रुपए दान में मिले हैं. इनमें सर्वाधिक दानकर्ताओं में टाटा- अंबानी नहीं, बल्कि सूरत हीरा व्यवसायी सबसे ऊपर है, जिन्होंने राम मंदिर के 10-20 नहीं, पूरे 68 करोड़ रुपए दान किए.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *