App se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो आजकल ज्यादा तर लोग जमाने से अलग तरीके से पैसा कमाना चाहते है। उनमें से भी काफी लोग ऐप से पैसा कमाना चाहते है, लेकिन उन्हें इस बात की पूरी जानकारी नहीं होती है कि  ऐप से पैसे कैसे कमाए। इसीलिए आज हम आपको app se paise kaise kamaye इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। जिसे पढ़ने के बाद आप भी ऐप से पैसे कमा सकते है।

Meesho पर Reselling करके पैसे कमाए

आप मीशो के उत्पादों को अपने दोस्तों और परिवार को रीसेल करके पैसा कमा सकते हैं। आप मीशो से अच्छे अच्छे प्रोडक्ट चुन सकते हैं और उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर या व्हाट्सएप के माध्यम से कई ग्रुप में भेज कर बेच सकते हैं। जब कोई आपके लिंक के माध्यम से कोई भी समान खरीदता है, तो आप उस बिक्री पर पैसों के रूप में कमीशन मिलता है ।

Moj app से पैसे कमाए

Moj app में आप short video बनाकर पैसे कमा सकते हो। Moj app पर लाइव आकर वीडियो बनाने पर आपको Moj app की तरफ से Monetisation ऑन किया जाता है। जिससे आपको Moj Mints के रूप में अर्निंग होती है। जिसे आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है।

दूसरा तरीका ये है Moj Creator League जिसमे आपके वीडियो में अच्छे व्यूज आने पर 5 लाख तक के इनाम मिलते हैं। इसमें अच्छे व्यूज का मतलब Viral Points से होता है जोकि आपके वीडियोस वायरल होने पर आपको मिलते हैं। इनके अलावा आप एफिलिएट मार्केटिंग तथा स्पॉन्सरशिप से भी पैसे कमा सकते हैं।

Personal Loan कैसे मिलेगा

WinZO App से पैसे कमाए

WinZO एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप है जिसमे बहुत सारे Games मौजूद होते हैं। इन गेम्स में Ludo, Carrom, सांप-सीढ़ी, फ्री फायर, क्रिकेट, पूल गेम, बेयर रन, कनेक्ट 4, ताश, फ्रूट निंजा, को खेल कर आप पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा Refer & Earn का आप्शन भी इसमें मिल जाता है, जिससे हर एक रेफरल से आप ₹100 कमा सकते हैं।

यह game Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है, इसीलिए इसे WinZo के वेबसाइट से डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर से लॉग इन करें। इसके बाद आपको लगभग ₹550 का बोनस मिलेगा जिससे आप गेम खेलना शुरू कर सकते हैं। पैसे कमाने के साथ-साथ इसमें भी नुकसान हो सकता है, इसलिए जिम्मेदारी से खेलें।

Dream 11 से पैसे कैसे कमाए

Dream 11 के बारे में आपने जरुर सुना होगा, यह एक Fantasy स्पोर्ट्स गेमिंग ऐप है जिसमे कई प्रकार के खेलों के कांटेस्ट उपलब्ध रहते हैं। आप कुछ पैसे (लगभग ₹39-59) लगा कर कांटेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं और अगर आप जीत जाते हैं तो बहुत सारे पैसे (लगभग 1 करोड़ रुपये से लेकर 4 करोड़ रुपए फर्स्ट प्राइज) मिलते हैं।

Dream 11 ऐप डाउनलोड करें और टीम बनाए। टीम बनाने के लिए किसी भी क्रिकेट मैच के कांटेस्ट को चुनिए, जिसमे आपको उन 11 खिलाडियों को चुनना है जो मैच में अच्छा परफॉर्म कर सकते है। साथ ही एक कप्तान और वाईस कप्तान चुनना होता है और आपकी टीम तैयार है।

घर बैठे पैसा कमाने के तरीके

Rozdhan App से पैसे कैसे कमाए

Rozdhan एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप है जिसमे गेम खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं। इनमें क्रेजी बॉल्स, रोड फाइट, क्रिकेट लाइव, सैंटा रन, बर्ड्स बनाम ब्लॉक्स, एक्वा ब्लॉक्स, पॉप सोप, ट्रैफिक जैसे आसान Games शामिल हैं। जिन्हें बस 3-4 घंटे ही खेलकर आप ₹200-₹500 प्रतिदिन कमा सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि आपको उन Games में पैसे लगाने नहीं पड़ते हैं।

इसके अलावा Rozdhan App में रेफ़र & अर्न का आप्शन भी मौजूद है। हर एक दोस्त को Refer करने पर आप 8.5 रुपये कमा सकते हैं। अगर आप किसके Invite लिंक की मदद से Rozdhan ऐप को इंस्टॉल करते हैं तो तुरंत 100 रुपए बोनस आपको प्राप्त होते है।

Upstox app se paise kaise kamaye

Upstox एक ट्रेडिंग ऐप है। इस ऐप द्वारा आप किसी का भी upstox पर अपने रेफरल लिंक से अकाउंट ओपन करते है तो आपको सीधे 400 रुपए का refral इनकम होता है। जिसे आप जब चाहे तब अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपस्टॉक्स ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। फिर इसपर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। याद रहे upstox एक ट्रेडिंग ऐप है, इसलिए इसपर अकाउंट बनाने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

इसपर अकाउंट बनाने के बाद सोशल मीडिया के उपर इसकी फ्री में जानकारी देकर आप वहा से कई ग्राहक पा सकते हो, जिन्हे अपस्टॉक्स पर अकाउंट ओपन करके देने पर आपको 400 रुपए रेफरल इनकम हो जायेगी। तो इस तरह से आप Upstox se paise कमा सकते है।

Internet se paise kaise kamaye

App se paise kaise kamaye FAQ

फ्री में पैसा किस ऐप से कमाए ?

ऐसे बहुत सारे ऐप्स हैं जिनसे फ्री में बिना पैसे लगाये पैसे कमा सकते हैं. जैसे की Rozdhan app , youtube app, winzo app, dreem 11 app.

ऑनलाइन 500 रुपये रोजाना कैसे कमाए?

ऑनलाइन 500 रुपये रोजाना कमाने के लिए आप Fiverr ऐप की मदद से फ्रीलांसिंग कर सकते है। जिसमे कोई स्पेशल टैलेंट जैसे कि वीडियो एडिटिंग, वेब डेवलपमेंट, ऐप डेवलपमेंट, फोटो एडिटिंग, SEO, कंटेंट राइटिंग आदि काम करने के लिए आपको हायर किया जाता है और काम पूरा होने पर Pay किया जाता है।

1000 रोज कैसे कमाए?

1. Groww App से ट्रेडिंग करके रोज ₹1000 कमाए2. Winzo पर गेम्स खेलकर ₹1000 रोज कमाए3. ड्रीम11 पर फैंटेसी गेम खेलकर ₹1000 रोज कमाए4. जुपी पर लूडो खेलकर ₹1000 रोज कमाए5. प्रोबो ऐप में ओपिनियन ट्रेडिंग करके रोज ₹1000 कमाए6. TaskBucks ऐप में टास्क पूरा करके रोज ₹1000 कमाए

सिर्फ आधार कार्ड पर मिल रहा है लोन

मोबाइल एप क्या है?

मोबाइल ऐप, “मोबाइल एप्लिकेशन” के लिए छोटा एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जिसे स्मार्टफोन या टैबलेट जैसे मोबाइल डिवाइस पर चलाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ऐप आमतौर पर Google Play या Apple ऐप स्टोर जैसे ऐप स्टोर से डाउनलोड किए जाते हैं और मनोरंजन, प्रोडक्ट, संचार ऐसे कई तरह के कार्य कर सकते हैं।

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारी ये पोस्ट App se paise kaise kamaye पढ़कर काफी फायदा हुवा होगा। अब आप भी जल्दी से इन में से किसी ऐप से कमाई करना चालू कर दीजिए। और ऐसे ही पोस्ट के लिए worldnetworkmedia.com के अन्य पोस्ट पढ़िए।

1 thought on “App se Paise Kaise Kamaye”

  1. Thank you so much for sharing such valuable content! I truly appreciate the effort you’ve put into providing such helpful information. The insights from Unlock Coding are fantastic and have really expanded my understanding. Your dedication to offering quality resources is commendable. Keep up the amazing work!

    Reply

Leave a Comment