Small Online Loan मोबाइल से| Small Instant Loan कैसे मिलेगा

Small Online Loan या फिर Small Instant Loan की आजकल हर किसी को जरूरत पड़ती है। और इसलिए लोग fast Personal Loan की तलाश मैं Private Loan को चुनते है, और चुने भी क्यू नही। Small online Loan मिलते भी है इतनी सरलता से।

आज हम आपको ऐसे ही कुछ small online loan के बारे में बताएंगे। तो चलिए शुरू करते है NAVI small loans से।

Navi Personal Loan आज काफी चर्चे में है। इसमें आपको 3000 से लेकर 2 लाख तक का लोन 2 घंटे में मिल जाता है। क्यू की यह लोन आपको जल्दी मिल रहा है इसलिए इसका इट्रेस्ट रेट भी थोड़ा ज्यादा है।

Aditya Birla Personal Loan यहां देखे

Navi Personal Loan कैसे ले

Navi Personal Instant Loan लेने के लिए हमारे पास एक  आसान तरीका है। यह एप्लीकेशन कुछ 5 साल पहले आई है और इस एप्लीकेशन के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन लोन ले सकते है। इस एप्लीकेशन को सबसे पहले अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे ।

Navi Personal Loan Application Installation

सबसे पहले आप play store पर जाइए, और Navi Personal Loan app सर्च कीजिए।

फिर आपके सामने Navi एप्लीकेशन आएगी, फिर आपको navi app को इनस्टॉल करना है।

अब आपको app ओपन करके उसने अपनी जानकारी दर्ज करके प्रोफाइल बना लेनी है।

Bajaj Finance se Online Loan

इसके बाद आपको इस एप मैं KYC करनी होगी।

सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज कराना होगा। इसके बाद pan card नंबर भी दर्ज करना होगा। आपके बैंक की जानकारी भी आपको यहां जोड़नी होगी। साथ ही aadhar card की फोटो, पैन कार्ड की फोटो और बैंक पासबुक के पहले पन्ने की फोटो ( जिसपर खातेधारक की और उसके बैंक अकाउंट की सारी जानकारी दी होती है) भी अपलोड करनी होती है। आपकी इनकम प्रूफ के लिए आपकों 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी देना होगा।

ये सब जरुरी डॉक्युमेंट्स है जो कोई भी लोन लेने के लिये आपके पास होना आवश्यक है। उपर दी गई प्रोसेस पूरी करने के बाद Navi Loan से आपको कॉल आएगा और उनके लोग, आपसे दी गई सारी जानकारी एक बार आपसे वेरिफाई करेंगे।

सब कुछ प्रोसेस होने के बाद Navi की तरफ से आपको लोन का कन्फर्मेशन दिया जाएगा यानी कितना लोन आपको मिल रहा है, EMI की डेट क्या होगी, कितनी किश्ते भरनी होगी, इंट्रेस्ट रेट क्या होगा, प्रोसेसिंग फीस क्या होगी ये सब इसमें दिखाया जायेगा।

इसपर आप ओके करते ही कुछ ही घंटो में loan amount आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाएगी।

2 घंटे में Personal Loan

जीरो सिबिल स्कोर पर भी मिलेगा लोन

CIBIL Score ठीक होना किसी भी तरह का लोन लेने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। लेकिन आज हम आपको यह बताएंगे की अगर आपका सिबिल स्कोर खराब भी है तब भी आप लोन कैसे ले सकते है। अगर आप Small Loan लेना चाहते हो तो आपको बिना क्रेडिट स्कोर के भी लोन मिल सकता है।

स्मॉल लोन यानी 5000 का लोन, 10000 का लोन इस तरह के छोटे छोटे लोन बिना क्रेडिट स्कोर पाने के लिए कुछ ऑप्शन्स दिए गए है। जैसे की आप नौकरी कर रहे हो या व्यवसाय अपनी आय का प्रमाण देकर आप बिना क्रेडिट स्कोर के small loan ले सकते है।

लोन देने वाली अच्छी कंपनी कौनसी है

जब भी आप लोन लेना चाहते है, तक लोन लेने में जल्दबाजी न करे। लोन देने वाली अलग अलग कंपनी के लोन इंट्रेस्ट रेट चेक करे। और उसके बाद ही सही जगह लोन के लिए आवेदन करे। अगर आप बिना इंट्रेस्ट रेट चेक किए कही पर भी loan के लिए अप्लाई करेंगे तो हो सकता है की बादमें आपको ज्यादा इंट्रेस्ट रेट की वजह से पछताना पड़े। इसीलिए आपको लोन के लिए आवेदन करने से पहले ही एक से ज्यादा कंपनी में चेक करना चाहिए की, कहा कहा से मुझे लोन मिल सकता है और कितने इंट्रेस्ट रेट पर।

small loan लेने के फायदे

छोटा लोन यानी 1000 रुपए भी आप लोन पर ले सकते है। अब आपको किसी के पास भी उधार मांगने की जरूरत नहीं है। स्मॉल लोन आपको 1000 से लेकर 25000 तक का आसानी से मिल सकता है। लेकिन यह लोन आपको सिर्फ 3 या 6 महीनों के किश्त पर ही दिया जाएगा।

इस लोन के लिए आपको कुछ भी इनकम फ्रूफ यानी सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट देने की जरूरत नहीं है। या फिर किसी तरह का गारंटर भी देने की जरूरत नहीं है। ये एक नॉन गारंटी वाला लोन होता है।

तो इस तरह से आप भी बस कुछ ही घंटो में स्मॉल लोन पाकर अपनी जरूरतें पूरी कर सकते है। लेकिन याद रहे, लोन लेने के बाद आप उस लोन की हर एक किश्त टाइम पर भरिए। इसलिए आप उतना ही लोन ले जितना आप वक्त पर भर सकते है। लोन की EMI भी उतनी ही रखिए जितनी आप हर महीने आसानी से भर सके।

अगर ईएमआई बाउंस हो जाए तो बहुत मोटी रकम आपको पेनल्टी के रूप में भरना होगा साथ में वो किश्त भी आपको चुकानी होगी। इसलिए मेरी आपको राय ये है की जब आपके पास लोन की किश्त भरने का कोई तरीका या कोई इनकम सोर्स हो तो ही आपको लोन लेना चाहिए।

Leave a Comment